Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

TDR File का Status जानना हुआ आसान ।

TDR File का Status जानना हुआ आसान । दोस्तों जब हम ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और दुर्भाग्यवश हमें पता लगता है कि हमारी ट्रेन कैंसिल हो चुकी है तो हम बहुत परेशान हो जाते है तो हमें पैसे वापसी की चिंता सताने लग जाती है तो दोस्तों हमें सबसे पहले टीडीआर फाइल करना है और फिर निश्चिंत हो जाना है क्योंकि हमें यह वेबसाइट टीडीआर की स्थिति जानने में बहुत हेल्प करेगी रिफंड का स्टेटस जानने के लिए पी एन आर नंबर और यात्रा की थी पता होना चाहिए | 👉👉Refund की पल पल की स्थिति के लिये यहॉ से चेक करे :- 🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕 👉👉अपना सिविल चेक करने के लिए यहां पर क्लिक करें इस साइट पर मुफ्त में सिविल चेक कर सकते हैं 🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕 Share on WhatsApp 🔔🔔🔄 Redmi Note 7S (Sapphire Blue, 64 GB) दोस्तों इस साइट को जल्दी से जल्दी सब्सक्राइब करें क्योंकि यह वेबसाइट आपको बहुत काम आने वाली है इस वेबसाइट पर न्यू टेक्नोलॉजी के अपडेट आते रहेंगे और आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा|

IRCTC Train Ticket Booking: रेल टिकट रिजर्वेशन के ये हैं बदले नियम, टिकट कैंसिल कराने पर कट रहा इतना पैसा

IRCTC Train Ticket Booking: रेल टिकट रिजर्वेशन के ये हैं बदले नियम, टिकट कैंसिल कराने पर कट रहा इतना पैसा Current Date Current Time 1 अगर आप कन्फर्म टिकट ट्रेन के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले तक कैंसिल कराते हैं तो AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के 240 रुपए का चार्ज लगेगा। 2 वहीं सेकेंड AC 2 टायर/ फर्स्ट क्लास के लिए 200 रुपए रुपए चार्ज लगेगा। 3 AC 3 टायर/AC 3 इकॉनोमी/ AC चेयर कार के लिए 180 रुपए देने होंगे। 4 वहीं स्लीपर क्लास के लिए 130 रुपए और सेकेंड क्लास के लिए 60 रुपए देने होंगे। यह चार्ज प्रति यात्री होता है। अगर एक टिकट में 2 यात्रियों का रिजर्वेशन है तो दोनों को अलग अलग चार्ज देना होगा। 5 अगर आपके पास ई-टिकट है और अगर ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो इसके लिए टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट) फाइल करने की जरूरत नहीं है।आपका रिफंड अपने आप अकाउंट में आ जाएगा। वहीं काउंटर टिकट का रिफंड काउंटर से ही मिलेगा। 6 अगर ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है और आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो अप

खुशखबरी: कागजात नहीं होने पर भी नहीं कटेगा चालान! सरकार ने जारी किया सर्कुलर

खुशखबरी: कागजात नहीं होने पर भी नहीं कटेगा चालान! सरकार ने जारी किया सर्कुलर| Current Date Current Time नई दिल्ली: वाहन चालकों (drivers) के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. अगर आपके पास गाड़ी के कागजात नही हैं तब भी आप चालान (Traffic challan) से बच सकते हैं. सरकार ने इसे लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया है. बता दें नए मोटर व्हीकल एक्ट ( motor vehicle act) के तहत सभी तरह के जुर्माने लगभग दोगुने कर दिए थे.। सरकार के इस नए सर्कुलर के मुताबिक अगर आपके पास वाहन के सभी कागज़/डॉक्यूमेंट मोबाइल एप्प mparivahan या डिजिलॉकर में है और मोबाइल फोन आपके पास नही है.। तब भी ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) आपका चालान नही काट सकती। सड़क परिवहन मंत्रालय के ताजा सर्कुलर के मुताबिक, ड्राइवर के पास मोबाइल फोन नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस अपनी डिवाइस या मोबाइल के जरिए आपकी गाड़ी के कागज़ mparivahan या डिजिलॉकर एप पर चेक कर सकती है. आपके ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन नंबर के जरिए पुलिस आपके गाड़ी के डॉक्यूमनेट जांच सकती है। सड़क परिवहन मंत्रालय, इस कदम के जरि

भारी-भरकम चालान से बचाएगा आपका मोबाइल, करना होगा यह काम

भारी-भरकम चालान से बचाएगा आपका मोबाइल, करना होगा यह काम| Current Date Current Time आजकल गुड़गांव में 15,000 रुपये की स्कूटी (mParivahan in smartphone) का 23,000 रुपये का चालान खूब चर्चा में है. ऐसा ही 26,000 रुपये के ऑटो का 47,500 रुपये का चालान उड़ीसा में काटा गया. ऐसे में आपको भी कागज साथ नहीं लेकर चलने पर चालान कटने का डर है तो चिंता मत कीजिए. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त नियम के लागू होने बाद लोगों में डर है की कहीं वो भी किसी ट्रैफिक पुलिस वाले के लपेटे में न आ जाएं और उन्हें भारी भरकम जुर्माना देना (mParivahan in smartphone) पड़ जाए. लेकिन इस सब के बीच ट्रैफिक पुलिस वालों के रोके जाने पर शायद आप भी अक्सर ये बहाना बनाते होंगे कि गाड़ी संबंधित डॉक्यूमेंट तो सब है पर अभी नही है या घर पर है. अगर ऐसा है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. डाउनलोड करना होगा यह एप आप अपने मोबाइल फोन को ही स्मार्टफोन मत बनाइए बल्कि खुद भी स्मार्ट बनिए. आपका स्मार्टफोन आपको 20-30 हजार के भारी भरकम ट्रैफिक जुर्माने से बचा सकता है. इसके लिए