Skip to main content

आज से ट्रैफिक के नियम तोड़ना महंगा पड़ेगा, होगा 25 हजार तक जुर्माना और तीन साल की सजा 👈👈

आज से ट्रैफिक के नियम तोड़ना महंगा पड़ेगा, होगा 25 हजार तक जुर्माना और तीन साल की सजा|
Current
Date

Current
Time

सड़क पर सुरक्षित यात्रा को लेकर केंद्र सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत संशोधित की गई चालान की नई दरों को प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा आज से लागू कर दिया गया है। आज से ट्रैफिक के नियमों को तोड़ना वाहन चालकों को खासा भारी पड़ सकता है। पहली बार नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर जुर्माने और और सजा का प्रावधान किया गया है। नियमों के तहत बच्चे और किशोर यदि यातायात के नियम तोड़ेंगे तो वाहन स्वामी या अभिभावकों पर 25 हजार रुपये तक जुर्माना और तीन साल तक की सजा हो सकती है। ऐसे अपराध में शामिल वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र एक वर्ष तक निलंबित होगा और ऐसे बच्चे को 25 वर्ष तक की आयु तक शिक्षार्थी लाइसेंस नहीं मिलेगा।

37 प्रकार के चालान की दरों में संशोधन केंद्र सरकार की अधिसूचना के आलोक में परिवहन विभाग ने भी 37 प्रकार के चालान की दरों में संशोधन का आदेश जारी कर दिया है। सचिव शैलेश बगौली के मुताबिक, केंद्र सरकार की चालान की दरें रविवार से लागू हो जाएंगी। कंपाउंड फीस की दरें बाद में जारी होंगी। विभाग इनका जल्द निर्धारण कर देगा।

एंबुलेंस को रोकने पर 10 हजार तक जुर्माना नियमों में पहली बार एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहनों को साइड न देने के मामले में जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। यदि कोई वाहन चालक इस नियम को तोड़ने का दोषी पाया गया तो उसे 10 हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है।

अब 100 रुपये से नहीं चलेगा काम यातायात नियमों को तोड़ने पर 100 रुपये का शुल्क जमा कर अपराध से छुटकारा पाने के दिन लद गए। अब पहली बार अपराध करने पर 500 रुपये शुल्क होगा। दूसरी बार और बार-बार पकड़े जाने पर 1500 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा।

चालान की अब ये नई दरें लागू अपराध - पहले

खतरनाक तरीके से वाहन चलाने - 1000 - पहली बार 5000 दूसरी व बार-बार अपराध पर 10,000 अत्यधिक गति से चलाना - 400 - 1000-2000 तक बगैर हेलमेट - ----------- - 1,000 रुपये/ 03 माह तक लाइसेंस सस्पेंड दौड़ और गति का मुकाबला करने - 500 - पहली बार 5000 दूसरी और बार-बार 10,000 जानकारी देने से मना करना - 500 - 2,000 अप्राधिकृत व्यक्ति द्वारा वाहन चलाना - 1000 - 5000 बाधा पहुंचाना - 500 - 2000 यात्रियों को ले जाने से मना करना - 200 - 500 बिना बीमा - 1000 - पहली बार 2000 और दोबारा 4,000।

खड़े वाहन पर छेड़छाड़ - 100 - 1,000 दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी - 100 - 1,000/लाइसेंस निलंबित गाड़ियों की ओवरलोडिंग - 2,000 - 20,000 सुरक्षा बेल्ट न पहनने पर - -------- - 1000 बच्चों द्वारा सुरक्षा बेल्ट न पहनने पर - ------- - 1,000 क्षमता से अधिक सवारी ले जाने - ----------- - क्षमता से अधिक प्रत्येक सवारी का 200 रुपये भारयान से अधिक माल बाहर होने - ----- - 20,000 व माल उतारने का चार्ज बिना अनुमति के वाहन का उपयोग - ----- - 10,000 बिना आरसी के वाहन चलाना - 500 0- 5000 सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाने- 1000 - 10,000 शराब पीकर वाहन चलाने पर - 2000 - 10,000 ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करने-1000 - 5000

"👉क्या आपका फोन कोई ट्रैक कर रहा है, इन कोड्स की मदद से लगाएं पता"

copyright techeasylearnfirst@blogspot.in

Comments

Popular posts from this blog

Free Credit score check

अब मुफ्त मे अपना क्रेडिट स्कोर चेक करे । Share on WhatsApp

बहुत काम आएंगी आपके स्मार्टफोन में ये सेटिंग अपने स्मार्टफोन में अगर आपको अच्छी परफॉर्मेंस चाहिए, तो सेटिंग्स में करें ये बदलाव ।

बहुत काम आएंगी आपके स्मार्टफोन में ये सेटिंग अपने स्मार्टफोन में अगर आपको अच्छी परफॉर्मेंस चाहिए, तो सेटिंग्स में करें ये बदलाव । 1. आमतौर से मैसेज या व्हाट्सऐप जैसी ऐप्लीकेशन से आने वाले मैसेज का नोटिफिकेशन टेक्स्ट सहित लॉक स्क्रीन पर दिखाई दे जाता है। आप फोन के नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर 'शो नोटिफिकेशन बट हाइड कंटेंट' पर टैब करने के बाद इन्हें छिपा सकते हैं। आपके मैसेज का कंटेंट बिना फोन अनलॉक किए नहीं दिखेगा। 2. आपको ट्रैक करते हुए गूगल पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाता है। इसके पीछे कंपनी का पूरा एक ट्रैकिंग सिस्टम काम करता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपको ट्रैक किया जाए, तो गूगल की सेटिंग्स में जाकर 'डिलीट एडवरटाइजिंग आईडी' पर टैप कीजिए। आपको इसके बाद भी विज्ञापन दिखेंगे, लेकिन वे पर्सनलाइज्ड नहीं होंगे। यानी अगर एक दिन पहले आपने किसी अन्य डिवाइस पर लॉगिन करके पर्स की खरीदारी या सर्च की है, तो पर्स से संबंधित कई विज्ञापनों की झड़ी नहीं लगेगी। 3. स्क्रीन टाइम आउट में बदलाव करके आप बैटरी से लेकर प्राइवेसी तक बचा सकते हैं। इस अवधि को कम से कम रखेंगे, तो फोन अनल

Tez app क्या है? और साथ ही 51रू का फायदा,Google payment app की पूरी details हिंदी में।

Tez app क्या है? Google payment app की पूरी details हिंदी में। नमस्कार दोस्तों, google ने अभी अपने new payment app को launch किया है, जिसका नाम है Tez. यह एक payment app है जो सिर्फ़ India के लिए google ने develop किया है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि Tez ऐप क्या हैं और Tez ऐप के features क्या है. India के Digital India programming को ध्यान में रखते हुए google ने अपना खुद का payment app develop किया है। Tez app से आप किसी भी व्यक्ति को अपने mobile से ही पैसे send सकते है या receive कर सकते है। Tez App में आपको सिर्फ अपना bank account link करना है। account link करना भी बेहद आसान है, आपको सिर्फ आपका mobile number जो bank में register है उसको दर्ज करना है। Tez App आपके bank details को अपने आप fetch कर लेगा। Tez App features in Hindi Google Payment App (Tez) में कुछ ऐसे खास features है जो आपको BHIM App , PhonePe में नही दिखाई देंगे। नीचे Tez app के कुछ खास features बताये गए है। 1. Tez Cash Mode Tez app का सबसे unique feature है Cash Mode. यह फीचर से दूसरे Tez user क