Skip to main content

SMS भेजकर लॉक करें अपना आधार नंबर, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल

SMS भेजकर लॉक करें अपना आधार नंबर, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल आज के समय में सिम खरीदने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक के लिए होता है। साथ ही अब लोगों की सारी निजी जानकारी इस कार्ड से जुड़ी होती हैं। लेकिन किसी कारणवश डाटा लीक हो जाता है, तो इससे लोगों को बहुत नुकसान होता है। इस समस्या को ध्यान में रखकर यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने एक फीचर जारी किया है। कार्ड धारक इस फीचर से आधार नंबर को लॉक या अनलॉक कर सकेंगे।

आधार कार्ड इस फीचर के माध्यम से डाटा को सुरक्षित रख सकेंगे। साथ ही आधार कार्ड से धोखाधड़ी होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी। यह फीचर ताले की तरह काम करेगा, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति अनलॉक नहीं कर पाएगा।

साथ ही हैकर्स लोगों की बिना अनुमति के आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे। इस फीचर का उपयोग करने के लिए लोगों को अपने रजिस्टर नंबर से आधार नंबर को लॉक करने के लिए एसएमएस सेंड करना होगा। तो चलिए जानते हैं

कैसे करें आधार नंबर को लॉक...

1•

आधार नंबर लॉक करने के लिए कार्ड धारक को 1947 पर GETOTP लिखकर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद धारक के फोन पर ओटीपी आएगा।

2•

ओटीपी मिलने के बाद कार्ड धारक को LOCKUIDआधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजना होगा। अब इसके बाद नंबर लॉक हो जाएगा।

ऐसे करें अनलॉक

1•

आधार नंबर अनलॉक करने के लिए कार्ड धारक को अपने रजिस्टर नंबर से GETOTPआधार नंबर लिखकर ओटीपी हासिल करना होगा। आपको बता दें कि इसके लिए भी 1947 नंबर इस्तेमाल किया जाएगा।

2•

अंकों वाला ओटीपी मिलने के बाद UNLOCKUID आधार नंबर और ओटीपी लिखने के बाद मैसेज भेजना होगा। इतना करने के बाद आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

👉👉अपना सिविल चेक करने के लिए यहां पर क्लिक करें इस साइट पर मुफ्त में सिविल चेक कर सकते हैं

🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕

🔔🔔🔄

Top Trends>

Redmi Note 7S (Sapphire Blue, 64 GB)
OPPO A3s (Purple, 32 GB) Realme 5s (Crystal Blue, 128 GB) OPPO F11 Pro (Thunder Black, 64 GB) Realme 5s (Crystal Purple, 128 GB)

दोस्तों इस साइट को जल्दी से जल्दी सब्सक्राइब करें क्योंकि यह वेबसाइट आपको बहुत काम आने वाली है इस वेबसाइट पर न्यू टेक्नोलॉजी के अपडेट आते रहेंगे और आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा|

Comments

Popular posts from this blog

Tez app क्या है? और साथ ही 51रू का फायदा,Google payment app की पूरी details हिंदी में।

Tez app क्या है? Google payment app की पूरी details हिंदी में। नमस्कार दोस्तों, google ने अभी अपने new payment app को launch किया है, जिसका नाम है Tez. यह एक payment app है जो सिर्फ़ India के लिए google ने develop किया है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि Tez ऐप क्या हैं और Tez ऐप के features क्या है. India के Digital India programming को ध्यान में रखते हुए google ने अपना खुद का payment app develop किया है। Tez app से आप किसी भी व्यक्ति को अपने mobile से ही पैसे send सकते है या receive कर सकते है। Tez App में आपको सिर्फ अपना bank account link करना है। account link करना भी बेहद आसान है, आपको सिर्फ आपका mobile number जो bank में register है उसको दर्ज करना है। Tez App आपके bank details को अपने आप fetch कर लेगा। Tez App features in Hindi Google Payment App (Tez) में कुछ ऐसे खास features है जो आपको BHIM App , PhonePe में नही दिखाई देंगे। नीचे Tez app के कुछ खास features बताये गए है। 1. Tez Cash Mode Tez app का सबसे unique feature है Cash Mode. यह फीचर से दूसरे Tez user क...

TDR File का Status जानना हुआ आसान ।

TDR File का Status जानना हुआ आसान । दोस्तों जब हम ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और दुर्भाग्यवश हमें पता लगता है कि हमारी ट्रेन कैंसिल हो चुकी है तो हम बहुत परेशान हो जाते है तो हमें पैसे वापसी की चिंता सताने लग जाती है तो दोस्तों हमें सबसे पहले टीडीआर फाइल करना है और फिर निश्चिंत हो जाना है क्योंकि हमें यह वेबसाइट टीडीआर की स्थिति जानने में बहुत हेल्प करेगी रिफंड का स्टेटस जानने के लिए पी एन आर नंबर और यात्रा की थी पता होना चाहिए | 👉👉Refund की पल पल की स्थिति के लिये यहॉ से चेक करे :- 🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕 👉👉अपना सिविल चेक करने के लिए यहां पर क्लिक करें इस साइट पर मुफ्त में सिविल चेक कर सकते हैं 🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕 Share on WhatsApp 🔔🔔🔄 Redmi Note 7S (Sapphire Blue, 64 GB) दोस्तों इस साइट को जल्दी से जल्दी सब्सक्राइब करें क्योंकि यह वेबसाइट आपको बहुत काम आने वाली है इस वेबसाइट पर न्यू टेक्नोलॉजी के अपडेट आते रहेंगे और आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा|

बहुत काम आएंगी आपके स्मार्टफोन में ये सेटिंग अपने स्मार्टफोन में अगर आपको अच्छी परफॉर्मेंस चाहिए, तो सेटिंग्स में करें ये बदलाव ।

बहुत काम आएंगी आपके स्मार्टफोन में ये सेटिंग अपने स्मार्टफोन में अगर आपको अच्छी परफॉर्मेंस चाहिए, तो सेटिंग्स में करें ये बदलाव । 1. आमतौर से मैसेज या व्हाट्सऐप जैसी ऐप्लीकेशन से आने वाले मैसेज का नोटिफिकेशन टेक्स्ट सहित लॉक स्क्रीन पर दिखाई दे जाता है। आप फोन के नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर 'शो नोटिफिकेशन बट हाइड कंटेंट' पर टैब करने के बाद इन्हें छिपा सकते हैं। आपके मैसेज का कंटेंट बिना फोन अनलॉक किए नहीं दिखेगा। 2. आपको ट्रैक करते हुए गूगल पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाता है। इसके पीछे कंपनी का पूरा एक ट्रैकिंग सिस्टम काम करता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपको ट्रैक किया जाए, तो गूगल की सेटिंग्स में जाकर 'डिलीट एडवरटाइजिंग आईडी' पर टैप कीजिए। आपको इसके बाद भी विज्ञापन दिखेंगे, लेकिन वे पर्सनलाइज्ड नहीं होंगे। यानी अगर एक दिन पहले आपने किसी अन्य डिवाइस पर लॉगिन करके पर्स की खरीदारी या सर्च की है, तो पर्स से संबंधित कई विज्ञापनों की झड़ी नहीं लगेगी। 3. स्क्रीन टाइम आउट में बदलाव करके आप बैटरी से लेकर प्राइवेसी तक बचा सकते हैं। इस अवधि को कम से कम रखेंगे, तो फोन अनल...